script2 जुलाई से आरम्भ होगी अमरनाथ यात्रा, 18 अगस्त को होगी समाप्त | 'Amarnaath' journey will begin from 2nd of July | Patrika News

2 जुलाई से आरम्भ होगी अमरनाथ यात्रा, 18 अगस्त को होगी समाप्त

Published: Jan 22, 2016 09:19:00 am

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी,  2 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के पावन दिन शुरू होगी पावन यात्रा

chhindwara

chhindwara

श्रीनगर। बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से आरम्भ होगी और कुल 48 दिन तक चलेगी।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देते हुए, बोर्ड ने यात्रा की अवधि 48 दिन रखने का फैसला किया है।” बोर्ड ने कहा है कि, “यह 2 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के पावन दिन शुरू होगी और 18 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी।”

बयान में कहा गया है कि यात्रा परमिट के आवेदन से पहले संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामित चिकित्सकों/अस्पतालों से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य होगा।

बोर्ड अध्यक्ष राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने नई दिल्ली में हुई बोर्ड की 30वीं बैठक की अध्यक्षता की। बयान में कहा गया कि 2016 की यात्रा में प्रतिदिन प्रति रूट के लिए 7500 श्रद्धालु पंजीकृत किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो