scriptसिद्धि विनायक मंदिर में अमित शाह ने किए बप्पा के दर्शन, पूरा परिवार भी रहा मौजूद | Amit Shah offered prayers at Siddhivinayak Temple in Mumbai | Patrika News

सिद्धि विनायक मंदिर में अमित शाह ने किए बप्पा के दर्शन, पूरा परिवार भी रहा मौजूद

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2019 02:14:11 pm

Submitted by:

Shivani Singh

Amit Shah ने सिद्धि विनायक मंदिर में किए गणपति के दर्शन
शाह का पूरा परिवार भी रहा मौजूद
हर साल यहां दर्शन करने आते हैं शाह

amit shash

नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) मनाया जा रहा है। हर तरफ गणेश चतुर्थी की धूम है। ये त्योहार प्रमुख रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है। यहां के मंदिरों में बप्पा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने भी सोमवार को सिद्धि विनायक मंदिर ( Siddhivinayak Temple ) में बप्प के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें

देश में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह आज अपने पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश का दर्शन किया।

edcncanxyaaevg8.jpg
इसके बाद वह लालबाग के राजा मंडल में गणपति की आशीर्वाद करने जाएंगे।
edcncauxoaagqmv.jpg
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अमित शाह बप्पा के दर आए हैं। शाह हर साल अपने पूरे परिवार के साथ गणेश उत्सव के दौरान सिद्धिविनायक और लालबाग जाते हैं। वहीं, उन्होंने ट्वीट के जरिए भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।
https://twitter.com/AmitShah/status/1168340335375933440?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

ganeshhghhhhh.jpg
गणेश चतुर्थी का त्योहार आज से शुरू हो गया है। भगवान गणेश का विसर्जन 10 दिनों के बाद 12 सितंबर गुरुवार को होगा।पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 2 सितंबर को 4.57 बजे से शुरू होगी और 3 सितंबर को 1.54 बजे समाप्त होगी। वहीं मुहूर्त 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 6 मिनट से 1 बजकर 37 मिनट के बीच होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो