scriptलोगों को दवा की जगह खाना खिलाने वाले इंटरनेशनल मोटिवेशनल डॉक्टर अग्रवाल आज बुरहानपुर आएंगे | The International Motive Doctor Agarwal, who is feeding the people in medicine, will come to Burhanpur today | Patrika News

लोगों को दवा की जगह खाना खिलाने वाले इंटरनेशनल मोटिवेशनल डॉक्टर अग्रवाल आज बुरहानपुर आएंगे

locationबुरहानपुरPublished: Jul 08, 2017 12:47:00 pm

Submitted by:

Editorial Khandwa

रोटरी क्लब ने आयोजित किया है कार्यक्रमएक दिन में एक लाख लोगों तक पहुंचवाते हैं टिफिन

????? ?? ??? ?? ??? ???? ?????? ???? ????????? ???

The International Motive Doctor Agarwal who is feeding the people in medicine, will come to Burhanp

बुरहानपुर. हर इंसान दूसरे से कुछ न कुछ चीज सिखता है। जिंदगी में कुछ नया करने की चाह ही उसे ऊंचाई पर ले जाती है। हर काम को सही ढंग से मैनेज करना कई बार बड़े से बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट्स को भी नहीं आता, जबकि कई बार छोटे पैमाने पर काम करने वाले लोग भी अपने काम को सही रूप में चलाना जान जाते हैं। मुंबई के डिब्बा वालों के काम करने के तरीके को लोगों तक पहुंचाने में डॉ. पवन अग्रवाल का बहुत बड़ा योगदान है। बुरहानपुर में अपने मैनेजमेंट फंडे और मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए डॉ. पवन अग्रवाल 9 जुलाई को होटल उत्सव में 11 बजे रोटरी क्लब के संस्थापन समारोह में आएंगे। वे एक दिन में लगभग एक लाख टिफिन लोगों तक टिफिन पहुंचाने का काम करवाते हैं। इन्हीं लोगों की मेहनत को दुनिया तक पहुंचाने का काम डॉ पवन अग्रवाल ने किया है। अध्यापक रह चुके डॉ. पवन अग्रवाल ने कई इंस्टिट्यूट्स को खोलकर स्टूडेंट्स की भी भलाई के लिए काम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो