आंध्र प्रदेश: विमान ने लैंडिंग करते वक्त रनवे पर नियंत्रण खोया, बड़ा हादसा टला
Highlights
- फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
- इस दौरान बिजली का एक पोल भी टूटकर गिर गया।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले (Krishna District) के गन्नावरम एयरपोर्ट (Gannawaram Airport) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा (Accident) होने से टल गया। यहां पर एक विमान ने लैंडिंग करते वक्त रनवे पर अपना नियंत्रण खो दिया।
यहां हो रही स्वस्थ लोगों को कोरोना संक्रमित करने की तैयारी, क्या है इसका कारण
रिपोर्ट के अनुसार दोहा से गन्नावरम आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बिजली का एक पोल भी टूटकर गिर गया। हादसे के दौरान विमान में 63 यात्री सवार थे।
पायलट ने बरती सावधानी
एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते वक्त पायलट ने पूरे सूझ-बूझ से काम लिया और यह हादसा होने से टल गया। हवाई अड्डे के कर्मचारी आनन—फानन में घटनास्थल पर पहुंचे गए और इस दौरान यात्रियों को विमान से उतार गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के बाद पायलट ने विमान को नियंत्रित करने के लिए उसे रनवे के किनारे की ओर मोड़ दिया। इस दुर्घटना के कारण बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है लैंडिंग के वक्त विमान अचानक हिल गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi