scriptआंध्र प्रदेश: जुताई के दौरान खेत में मिला 60 लाख का हीरा, रातोंरात लखपति बना किसान | andhra pradesh kurnool farmer gets diamond of 60 lakh in field | Patrika News

आंध्र प्रदेश: जुताई के दौरान खेत में मिला 60 लाख का हीरा, रातोंरात लखपति बना किसान

Published: Jul 21, 2019 03:34:12 pm

Submitted by:

Shivani Singh

Andhra Pradesh Kurnool farmer gets diamond
हीरे की कीमत 60 लाख, किसान ने 13 लाख में बेचा
कुरनूल जिले में हीरा मिलने की दूसरी घटना

farmer gets diamond
हैदराबाद। कर्नाटक के मैसूर से अभी कुछ दिन पहले दो नंदी बैल की प्रतिमा मिलने की ख़बर सामने आई थी। अब आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में किसान को खेत से हीरा ( Andhra Pradesh Kurnool farmer gets diamond ) मिला है। खेत में जुताई के दौरान मिले हीरे ने किसान को रातोंरात लखपति बना दिया है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

सूखी झील से निकली नंदी की अद्भुत प्रतिमाएं, लोगों ने कहा-सावन में भोलेनाथ का चमत्कार

diamond
बता दें कि इस हीरे की कीमत करीब 60 लाख रुपए है। लेकिन गरीब किसान ने इसे स्थानीय व्यापारी को बेच दिया। जिसके एवज में उसे 13.5 लाख रुपए कैश और पांच तोला सोना मिला है।
जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चल यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कैसे मिला हीरा

diamond

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरनूल जिले के गोलावनेप्पली का रहने वाला एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था।

जुताई के दौरान उसे खेत में हीरा ( Andhra Pradesh Kurnool farmer gets diamond ) मिला। अभी फिलहाल हीरा कैसा और कितना बड़ा है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी बात सामने आएगी।

यह भी पढ़ें

झारखंड: फिर सामने आई मॉब लिंचिंग की घटना, डायन बताकर 2 महिलाओं समेत 4 की पीट-पीटकर हत्या

दूसरी बार मिला हीरा

diamond

इस मानसून में हीरा मिलने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 12 जून को कुरनूल जिले में ही एक गड़रिये के हाथ हीरा लगा था।

8 कैरेट के इस हीरे की कीमत 50 लाख थी। लेकिन उसने हीरे को 20 लाख रुपए में बेच दिया था।

गौरतलब है कि कुरनूल में हीरा मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं। यहां मानसून शुरू होते ही लोग हीरे की तलाश में लग जाते हैं। इसके लिए बाहर से भी लोग आते हैं।

मानसून में ही क्यों मिलता है हीरा

diamond

यह इलाका हीरे के बड़े उत्पादन क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। अन्य दिनों की अपेक्षा यहां मानसून के दिनों में ही हीरा ( Andhra Pradesh Kurnool farmer gets diamond ) मिलता है।

दरअसल, बारिश की वजह से मिट्टी के ऊपरी हिस्से हट जाते हैं। जिसकी वजह से हीरे आसानी से मिल जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो