scriptAnil Deshmukh बोले – भंडारा अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा | Anil Deshmukh said - Bhandara fire will be high-level investigation, the culprits will get strict punishment | Patrika News
विविध भारत

Anil Deshmukh बोले – भंडारा अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार लोगों को मिलेगी सख्त सजा।
मृतक बच्चों के परिजनों को मिले 10 लाख मुआवजा।

Jan 09, 2021 / 02:48 pm

Dhirendra

anil deshmukh

अनिल देशमुख ने इस हादसे पर जताया दुख।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक सामान्य अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी। लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हम मृतक बच्चों के परिजनों के साथ हैं।
https://twitter.com/hashtag/Bhandara?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मामला

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का भी सुझाव दिया है। मृतक बच्चों के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।
बता दें कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात आग लगने की घटना दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। आग बीती रात दो बजे लगी। आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 1 दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है।

Home / Miscellenous India / Anil Deshmukh बोले – भंडारा अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो