scriptआर्मी डे: सेना प्रमुख की पाक को चेतावनी, घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना | Army Chief General Bipin Rawat targets pakistan for Infiltration | Patrika News

आर्मी डे: सेना प्रमुख की पाक को चेतावनी, घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2019 04:38:01 pm

Submitted by:

Mohit sharma

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। आर्मी डे के मौके पर बोल रहे रावत ने कहा कि पाक सेना क्रॉस बॉर्डर घुसपैठ को बढ़ावा देने से बाज आए।

news

आर्मी डे: सेना प्रमुख की पाक को चेतावनी, घुसपैठ का देंगे मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। आर्मी डे के मौके पर बोल रहे रावत ने कहा कि पाक सेना क्रॉस बॉर्डर घुसपैठ को बढ़ावा देने से बाज आए। उन्होंने का कि इंडियन आर्मी पाक की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। रावत ने स्पष्ट कहा कि पड़ोसी दुश्मन देश आतंकवाद की आरामगाह बना है, लेकिन भारतीय फौज दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। अगर जरूरत पड़ी तो दुश्मन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि हमारे जवानों ने अभी तक एलओसी पर दुश्मन की हर चाल को असफल किया है, जिसका उसको भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है।

सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा

आर्मी डे के अवसर पर आक्रमक दिखे सेना प्रमुख ने कहा कि फिलहाल हम दुश्मन पर नैतिक प्रभुत्व बनाए हुए हैं और इसको आगे भी कायम रखेंगे। हालांकि सेना को सीमा पर शांति स्थापना बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में भारतीय जवानों ने आतंकवादियों को खूब छकाया है। खूंखार आतंकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। उनके कई बड़े—बड़े और इनामी कंमाडर मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश आतंकियों का पोषण करता है। उनको भारत के खिलाफ हथियार मुहैया कराने से लेकर हर तरह की मदद उपलब्ध कराता है।

No data to display.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मकर संक्रांति जैसे पावन और मेल मिलाप के पर्व पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसका उदाहरण जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के क्रॉस बॉर्डर फायरिंग है। उन्होंने कहा कि यहां हीरानगर सेक्टर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो