scriptसेना के वाइस चीफ का बड़ा दावा, पीओके में फिर बने लॉन्च पैड और आतंकी हुए सक्रिय | Army Vice Chief says terrorist camps active and launchpads reoccupied in PoK | Patrika News
विविध भारत

सेना के वाइस चीफ का बड़ा दावा, पीओके में फिर बने लॉन्च पैड और आतंकी हुए सक्रिय

नियुक्ति पर गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) के बाद मीडिया से बातचीत में किया खुलासा।
कहा- भारतीय सेना (Indian Army) किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार।
आश्वस्त किया कि जम्मू एवं कश्मीर के भीतर हालात नियंत्रण में हैं।

नई दिल्लीJan 28, 2020 / 02:25 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Indian Army Vice Chief  Lt Gen SK Saini (File Photo)

Indian Army Vice Chief Lt Gen SK Saini (File Photo)

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर आतंकी हरकतों पर भारतीय सेना (Indian Army) के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा के पास आतंकी शिविर सक्रिय हो चुके हैं और लॉन्च पैड्स पर फिर से कब्जा हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
बड़ी खबरः पीएम मोदी की पगड़ी बन गई है चर्चा का विषय, 2015 से लेकर अब तक की स्टाइल देखेंगे तो आया बड़ा चेंज

इंडियन आर्मी के वाइस चीफ (Army Vice Chief) लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के आंतरिक इलाकों और नियंत्रण रेखा दोनों ही जगह हालात नियंत्रण में हैं। हम सामने आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “पीओके में लॉन्च पैड्स पर फिर से कब्जा हो गया है और आतंकी शिविर (terror camps) सक्रिय हो चुके हैं। पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले बढ़े हैं।”

https://twitter.com/ANI/status/1222021064756039680?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि भारतीय सेना के नए वाइस चीफ के रूप में नियुक्ति होने पर गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद वह मीडिया से बात कर रहे थे।
बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि पीओके में आतंकी गतिविधियां बढ़ चुकी हैं जिन पर पाकिस्तानी सेना का हाथ है।

द इकोनॉमिस्ट मैग्जीन ने लिखा, मोदी खुद को देश की 80 फीसदी हिंदू आबादी के रक्षक के रूप में आगे बढ़ाएंगे
वाइस चीफ के रूप में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कहा, “हथियारों (Weapons), गोला-बारूद आदि में कमी के मामले में खोखलेपन को दूर करना और उत्तरी सीमाओं के साथ क्षमता में विकास करना है।”
बता दें कि रक्षा तैयारियों में खोखलापन कुछ वर्ष पहले उस वक्त सामने आया था जब तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (Army Chief Gen VK Singh) ने इस ओर ध्यान खींचा था कि भारतीय सेना लड़ाई के लिए जरूरी गोला-बारूद और हथियारों की कमी से जूझ रही है।

Home / Miscellenous India / सेना के वाइस चीफ का बड़ा दावा, पीओके में फिर बने लॉन्च पैड और आतंकी हुए सक्रिय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो