scriptखुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा, बालाकोट के JeM कैंप में 45-50 आतंकी ले रहे ट्रेनिंग | Around 50 terrorists, suicide bombers on training at JeM Balakot: sources | Patrika News

खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा, बालाकोट के JeM कैंप में 45-50 आतंकी ले रहे ट्रेनिंग

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 08:32:17 am

एयर स्ट्राइक के बाद छह माह तक बंद रहे थे शिविर।
आत्मघाती हमलावरों को भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण।
सुरक्षा की तैयारियां और बॉर्डर पर एक्टिविटी बढ़ाई गई।

JMB terrorist : सेफ हैवेन में छिपा जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार

JMB terrorist : सेफ हैवेन में छिपा जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के आठ माह बाद खुफिया एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है। एजेंसियों ने बताया है कि बालाकोट में आत्मघाती हमलावर समेत 45-50 आतंकी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अभी-अभीः विक्रम लैंडर से संपर्क से पहले चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने किया सबसे बड़ा काम

सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, “पाकिस्तान के बालाकोट कस्बे में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर में 45 से 50 आत्मघाती हमलावरों का प्रशिक्षण चल रहा है।”
भारतीय खुफिया एजेंसियां इन स्थानों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यहां पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए खुफिया तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

बड़ी खबरः चंद्रयान 2 के बारे में इसरो चीफ के सिवन ने किया बड़ा ऐलान
https://twitter.com/ANI/status/1183694832977379328?ref_src=twsrc%5Etfw
सूत्रों ने बताया कि यहां प्रशिक्षण हासिल करने वाले कुछ आतंकियों कश्मीर भी भेजा गया था ताकि वे भारतीय सुरक्षा ठिकानों पर आतंकी हमले करें।

बड़ी खबरः इसरो चीफ के सामने इस दिग्गज का खुलासा, विक्रम से संपर्क करने में यह सिस्टम बना परेशानी
सूत्रों का कहना है कि फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद करीब छह माह तक इन आतंकी शिविरों को बंद रखा गया।

पिछले माह सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में अपने आतंकी शिविर फिर से शुरू कर दिए हैं।
बड़ी खबरः इसरो की मेहनत लाई रंग, मिल गया डाटा, अब होगा इतना बड़ा काम कि पूरी दुनिया…

मिल गया सबूतः राडार की तस्वीरों से चला पता, बालाकोट में जैश मदरसे की चार इमारतों में किया धमाका
गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वाह प्रांत के बालाकोट में बने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाकर इन्हें तहस-नहस कर दिया था।
#Breaking: इसरो का बड़ा खुलासा, यह थी चंद्रयान से संपर्क टूटने की असली वजह

भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद की थी। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो