विविध भारत

PM मोदी की भतीजी से स्नैचिंग पर बोले केजरीवाल, दिल्ली सरकार के कैमरों से 24 घंटे में पकड़े गए आरोपी

24 घंटे में पकड़े गए पीएम मोदी की भतीजी से स्नैचिंग करने वाले चोर
दिल्ली पुलिस ने 200 CCTV फुटेज खंगाले
बीते शनिवार को पीएम मोदी की भतीजी के साथ हुई थी स्नैचिंग

Oct 14, 2019 / 01:52 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से हुई झपटमारी का मामला दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। लेकिन अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। आरोपियों के महज 24 घंटे के अंदर पकड़े जाने का क्रेडिट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को दिया है। इसे लेकर केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें

PM मोदी की भतीजी स्नैचिंग केस: 24 घंटे, 700 पुलिसकर्मी और 200 CCTV फुटेज

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ऐसी घटनाओं से लोग चिंतित हैं। लोगों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। देश की राजधानी ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता। दोषी चाहे कोई भी हो उसको सख्त सजा मिलनी ही चाहिए।’’
दोषी चाहे कोई भी हो, किसी भी जाति या धर्म का हो, घुसपैठिया हो या अंदरूनी हो, उसको सख़्त सज़ा मिलनी ही चाहिए। किसी का कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1183259105844006912?ref_src=twsrc%5Etfw
24 घंटे में सुलझा केस

आपको बता दें कि पीएम मोदी की भतीजी से हुई झपटमारी का मामला दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों में से एक को सामना समेत गिरफ्तार किया गया है। इस केस को सुलझाने में 700 पुलिसकर्मी लगे थे और 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए थे।
कब हुई घटना

गौरतलब है कि दमयंती बेन मोदी बीते शनिवार को अमृतसर से दिल्ली पहुंची थीं। वे परिवार के साथ उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस थाना इलाके में स्थित गुजरात समाज भवन में ठहरने के लिए गईं थी। सुबह सात बजे के आसपास जैसे ही वे ऑटो से उतरने वालीं थीं, उसी वक्त दो बदमाशों ने उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए। उनके पर्स में 56 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागज़ात थे।

Home / Miscellenous India / PM मोदी की भतीजी से स्नैचिंग पर बोले केजरीवाल, दिल्ली सरकार के कैमरों से 24 घंटे में पकड़े गए आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.