अयोध्या पर फैसले के बाद ओवैसी का बड़ा बयान, वापस मांगी मस्जिद
- Ayodhya Verdict ओवैसी ने दिया विवादित बयान
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट के जरिये की मांग
- वापस मांगी मस्जिद

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हिंदु पक्ष में फैसला सुना दिया। लेकिन इस फैसले के एक हफ्ते बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने विरोध करना शुरू कर दिया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।'
ओवैसी के इस बयान एक बार फिर अयोध्या पर आए फैसले को हवा दे दी है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही सवाल उठा दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब 9 नवंबर को कोर्ट का फैसला आया था, तब ओवैसी ने कहा था कि 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरह हम भी फैसले से सहमत नहीं हैं, कोर्ट से भी चूक हो सकती है।
जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया, उन्हें ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर बनाने का काम दिया गया है।'
फैसले के बाद ओवैसी का वार
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वहां पर मस्जिद रहती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता।
ये कानून के खिलाफ है, बाबरी मस्जिद नहीं गिरती तो फैसला क्या आता। हमें हिंदुस्तान के संविधान पर भरोसा है, हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे थे, पांच एकड़ जमीन की खैरात की हमें जरूरत नहीं है।'
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi