scriptJharkhand: दो महीने पहले हुई थी शादी, इस कारण अचानक नेशनल प्लेयर ASI ने किया Suicide | Asi Tarun Pandey Committed Suicide | Patrika News

Jharkhand: दो महीने पहले हुई थी शादी, इस कारण अचानक नेशनल प्लेयर ASI ने किया Suicide

Published: Aug 11, 2020 05:19:09 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

झारखंड ( Jharkhand ) के जमशेदपुर ( Jamshedpur ) में ASI तरुण पांडेय ( Tarun Pandey ) ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले लॉकडाउन ( Lockdown ) में तरुण पांडेय की शादी हुई थी। पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने सुसाइड ( Suicide ) कर लिया।

Asi Tarun Pandey Committed Suicide

ASI ने खुद को गोली मार ली।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट ( coronavirus crisis ) के बीच झारखंड (Jahrkhand) से ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है। यहां एक ASI तरुण पांडेय ( Tarun Pandey ) ने सर्विस रिवॉल्वर ( Service Revolver ) से खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले उनकी शादी हुई थी। इतना ही नहीं तरुण पांडेय राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल खिलाड़ी ( Handball Player ) भी थे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है।
ASI ने खुद को गोली मारी

घटना झारखंड के जमशेदपुर ( Jamshedpur ) की है। जानकारी के मुताबिक, गोलमुरी ( Golmuri ) स्थित पुलिस लाइन ( Police Line ) में तैनात ASI तरुण पांडेय ( ASI Tarun Pandey Committed Suicide) ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में तरुण पांडेय का प्रमोशन हुआ था औऱ ASI बने थे। दरअसल, दो महीने पहले यानी लॉकडाउन (Lockdown) में तरुण पांडेय की शादी हुई थी। अपनी पत्नी के साथ पांडेय पुलिस लाइन के एक फ्लैट में तीसरी मंजिल में रहते थे। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से वह क्वारंटाइन ( Quarantine ) में थे। सोमवार को पत्नी के साथ ASI की किसी बात पर बहस हो गई। विवाद ज्यादा बढ़ गया और तरुण पांडेय ने सर्विस रिवॉल्वर ( Service Revolver ) से खुद को गोली मार ली। जैसे ही ASI ने खुद को गोली मारी , उनकी पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए और तरुण पांडेय को हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर्स (Doctors) ने उने मृत घोषित कर दिया।
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तरुण ने सिर में गोली मारी, जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। ASI तरुण पांडेय मूलरूप से बिहार (Bihar) के नालंदा ( Nalanda ) के रहने वाले थे। वहीं, घटना की छानबीन भी शुरू कर दी गई है। वहीं, सीनियर पुलिस अधिकारी ( Senior Police Officer ) उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि तरुण पांडेय का स्पोर्ट्स कोटे ( Sports Quota ) से झारखंड पुलिस ( Jharkhand Police ) में बहाली हुई थी। सीनीयर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह काफी मिलन सार थे। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अभी पूरी तरह सच्चाई सामने नहीं आ सकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो