script

ऑडियो टेप से खुलासाः वानी के थे सईद से रिश्ते, ली थी मदद

Published: Dec 03, 2016 11:00:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से नजदीकी रिश्ते थे

burhan vani

burhan vani

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से नजदीकी रिश्ते थे। वह घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हाफिज से निर्देश भी लेता था। एक टीवी चैनल ने वानी और हाफिज के बीच बातचीत का ऑडियो जारी किया है। 

टेप में की गई बातचीत के अंश…
लश्कर आतंकी: क्या हाल है?
बुरहान: जी खैरियत है, बस आपकी दुआ होनी चाहिए?
लश्कर आतंकी: बात करनी थी पीर साहिब (हाफिज सईद) से न?
बुरहान: जी-जी बात करनी थी
हाफिज सईद: अस्सलामोअलैकुम
बुरहान: व-अलैकोमुस्सलाम, आप कैसे हैं?
हाफिज: माशाल्लाह, बुरहान भाई बोल रहे हैं?
बुरहान: जी-जी बुरहान ही बोल रहा हूं। आप ठीक हैं?
हाफिज: अल्लाह का बहुत शुक्र है। मुझे आपसे बात कर बहुत खुशी हुई है। अल्लाह आपको दीन की खिदमत का मौका दे। 
बुरहान: जी हमें भी बहुत तमन्ना थी आपसे बात करने की। बाकी आपकी सेहत ठीक है?
हाफिज: अल्लाह का एहसान है। आप परेशान मत होना। हम आपके साथ खड़े हैं। आपको जो चाहिए हमसे कहें। हम हर खिदमत के लिए खड़े हैं। 

ट्रेंडिंग वीडियो