विविध भारत

मां सफाईकर्मी और पिता मजदूर, यूएस की जॉब छोड़ सेना में अधिकारी बना बेटा

उन लोगों की भी कभी हार नहीं होती जो खराब परिस्थिती के सामने भी कुछ करने के लिए मज़बूत इरादे रखते हों।

Dec 10, 2017 / 03:49 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी औलाद बड़ी होकर किसी अच्छे पद पर कार्यरत हो। लेकिन ये गरीब लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है कि उनका बेटा या बेटी पढ़ाई-लिखाई करके एक सम्मानजनक नौकरी हासिल कर सकें। लेकिन उन लोगों की भी कभी हार नहीं होती जो खराब परिस्थिती के सामने भी कुछ करने के लिए मज़बूत इरादे रखते हों। ऐसे लोगों के सिर पर न सिर्फ उसके माता-पिता का आशीर्वाद होता है बल्कि ऐसे लोगों को भगवान का भी पूरा साथ मिलता है। इसी मेहनत की मिसाल बने हैं हैदराबाद के बरनाना यडागिरि।
गरीबी के बीच बरनाना ने हैदराबाद में ही आईआईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बताया कि उन्हें अमेरिकी रेलवे में नौकरी मिल गई थी। लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। इतना ही नहीं बरनाना की बेहतर पढ़ाई को देखते हुए इंदौर के आईआईएम में एडमिशन भी ड्रॉप कर दिया था। जिसके बाद उनके पिता बरनाना गुन्नाया ने उन्हें सलाह दी कि वो जो कर रहे हैं वो ठीक नहीं है। बरनाना के बताया कि उनके पिता को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सेना में उन्हें एक साधारण सिपाही की ही नौकरी मिलेगी, जिसकी तुलना में अमेरिकी रेलवे की नौकरी काफी बेहतर थी।
लेकिन देहरादून में आयोजित हुए इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड में उन्होंने अपने बेटे को सेना की प्रतिष्ठित वर्दी में देखा तो वे भावुक हो गए और चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। बता दें कि बरनाना भारतीय सेना के कमीशंड अधिकारी बन गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बरनाना के पिता हैदराबाद में ही किसी सीमेंट की फैक्ट्री में मजदूर हैं। वे अभी रोज़ाना 100 रुपये की दिहाड़ी पर काम करते हैं। लेकिन खास बात ये है कि बेटे के सेना में अफसर बनने से पहले उन्हें इस बात की कोई खबर भी नहीं थी। उन्हें एक दिन पहले तक यह भी नहीं पता था कि उनका बेटा भारतीय सेना में कमीशंड ऑफिसर बन गया है।
बरनाना ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के काफी बुरे दिन देखे हैं। उनके पिता कभी 60 रुपये की प्रतिदिन दिहाड़ी पर काम करते थे। जिसके लिए उन्हें पूरे दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। इतना ही नहीं उनकी मां को पोलियो है। लेकिन शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद भी वे साफ-सफाई का काम करने के बाद कुछ पैसे कमा लेती थीं। क्योंकि वे दोनों ही अपने बेटे को एक काबिल व्यक्ति बनाना चाहते थे।

Home / Miscellenous India / मां सफाईकर्मी और पिता मजदूर, यूएस की जॉब छोड़ सेना में अधिकारी बना बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.