फिरोजाबाद

इस जिले में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाले 30 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त, विभाग में मची खलबली

— एसआईटी की जांच के बाद हुई बड़ी कार्रवाई, सर्वाधिक बर्खास्त शिक्षक नारखी ब्लाक में करते थे नौकरी।

फिरोजाबादNov 15, 2019 / 11:22 am

arun rawat

Fake Teacher

फिरोजाबाद। फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर विभाग की गाज गिर गई। एसआईटी की जांच में फर्जी अभिलेख पाए जाने पर 30 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। इन फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। संबंधित बीईओ को बीएसए ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। बर्खास्त हुए शिक्षकों में सर्वाधिक सात शिक्षक नारखी ब्लाक के हैं।
यह था मामला
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीएड 2004-05 की फर्जी एवं टैंपर्ड डिग्री के आधार पर नौकरी पाने शिक्षकों के खिलाफ वेतन रोकने, बर्खास्तगी करने एवं एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। बीएसए डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि फर्जी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही शासन की प्राथमिकता में हैं। एसआईटी जांच में चिन्हित जनपद के 161 शिक्षकों में से 30 शिक्षक बर्खास्त कर उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। बर्खास्त होने वालों में कुछ शिक्षक नेता भी हैं।
दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
दोषी शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न कराने पर किसी विपरीत परिणाम के लिए बीईओ जिम्मेदार होंगे। बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि पूर्व में बीएसए द्वारा बर्खास्त किए गए 22 टीचरों ने कोर्ट के आदेश पर पुन: ज्वाइन कर लिया था। हालांकि अभी तक उन टीचरों की वेतन लगवाने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी है।
यह शिक्षक हुए बर्खास्त
बर्खास्त शिक्षकों में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आर्यनगर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, एका ब्लाक के प्राथमिक लखीजंगल के अवधेश प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय धारूसायपुर के उदय प्रताप सिंह, नगला सिकन्दर की सीमा तोमर, प्रावि नगला रतौली के कौशल किशोर, प्रावि. गढ़ी कल्याण के जयचंद्र सिंह एवं सुभाष बाबू, प्रावि नगला हटी के अनुज कुमार, प्राथमिक विद्यालय खेरिया कला के सुभाष चंद्र, प्राथमिक विद्यालय नगला बीच की प्रधानाध्यापिका रीमा यादव, टूण्डला ब्लाक के प्रावि कोटकी की लक्ष्मी यादव, प्राथमिक विद्यालय टूला के त्रिभुवन सिंह, फिरोजाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर निस्पी के अतुल बिहारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर सदासुख की प्रियंका यादव, अरांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला हरवंश की बीना कुमारी, प्रावि. नगला खंदारी की सविता, प्रावि करहरा की कृष्णा कुमारी, खैरगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फरीदा बरौली के प्रदीप कुमार, प्रावि. दादनपुर के शैलेन्द्र कुमार, शिकोहाबाद ब्लाक के प्रा वि. भड़ाईपुरा की अंजली पाराशर, प्रावि तरामई की सुमन यादव, प्रावि. नगला राधे के रीतेश कुमार, उप्रावि तरामई की दीप्ती यादव, प्रावि उबटी की अंजना, जसराना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला पर्दमन के राजेश भास्कर, प्रावि नगला हरीसिंह ललिता यादव, प्रा.वि. नगला केहरी के विकास यादव, मदनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उजरई के चंद्रशेखर, प्रावि ठार नाथू के विकास यादव, प्रावि केसरी सेकेण्ड के विजेन्द्र सिंह शामिल हैं। इसमें यूटा की उपाध्यक्ष रीमा यादव शामिल हैं। वहीं कई शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ से भी जुड़े हुए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.