विविध भारत

BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक 17 जनवरी को संभव, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Highlights

बैठक में रणजी ट्रॉफी,फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2023-2031 समेत सात विषय होंगे।
अभी तक 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी ट्राफी फरवरी में शुरू होनी है।

Jan 12, 2021 / 11:55 pm

Mohit Saxena

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपेक्स काउंसिल की बैठक 17 जनवरी को होनी है। यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी। बैठक में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में अगले माह रणजी ट्रॉफी के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में रणजी ट्रॉफी,फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2023-2031 समेत सात विषय होंगे।
रणजी ट्राफी फरवरी में शुरू होनी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी ट्राफी फरवरी में शुरू होनी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए छह बायो बबल होंगे। इसके लिए भी पांच ग्रुप में छह—छह टीमें जबकि एक ग्रुप में आठ टीमें होंगी।
ऐसा हो सकता है कि रणजी ट्रॉफी के लीग चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले और नॉकआउट बाद में आयोजित किए जाएं ताकि टीमों को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमी न हो। महिलाओं का राष्ट्रीय टूर्नामेंट और अन्य आयु वर्ग के टूर्नामेंट भी होंगे।

Home / Miscellenous India / BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक 17 जनवरी को संभव, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.