scriptNGT का बड़ा फैसला, दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक का दिया आदेश | Big decision by NGT, purchase of firecrackers stopped in Delhi NCR | Patrika News
विविध भारत

NGT का बड़ा फैसला, दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक का दिया आदेश

एनजीटी ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला।
30 नवंबर के बाद प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी।

नई दिल्लीNov 09, 2020 / 12:12 pm

Dhirendra

ngt

30 नवंबर तक पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण को देखते हुए सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों पर बड़ा फैसला सुनाया है। एनजीटी ने कहा कि 9 से 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 30 नवंबर के बाद प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी।
https://twitter.com/ANI/status/1325669221267730432?ref_src=twsrc%5Etfw
केजरीवाल ने भी पटाखे न जलाने की अपील की थी

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने दिल्ली के दो करोड़ लोगों से अपील की थी वो इस बार पटाखे न फोड़ें। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों के साथ लक्ष्मी पूजा करने की घोषणा की है। लक्ष्मी पूजा का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी पटाखां की बिक्री को लेकर जारी लाइसेंस को 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया है।

Home / Miscellenous India / NGT का बड़ा फैसला, दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक का दिया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो