विविध भारत

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।
प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की।

नई दिल्लीOct 28, 2020 / 04:49 pm

Dhirendra

उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने फर्जीवाड़े से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रदेश सरकार ने अपनी याचिका में सुप्रीम से उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा रद्द एफआईआर को फिर से बहाल करने की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1321396808103256065?ref_src=twsrc%5Etfw
होईकोर्ट ने सरकार के आरोपों पर ध्यान नहीं दिया

दरअसल, यह मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से जुड़ा है। प्रदेश सरकार का आरोप है कि हाईकोर्ट ने उन पहलुओं पर गौर नहीं फरमाया जिसके आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरों को मामला दर्ज करने को कहा गया था।
2 पत्रकारों पर फर्जीवाड़े का आरोप

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने दो पत्रकारों द्वारा सीएम के साथ फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद सीबीआई एसपी देहरादून को एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन इस मामले में दो पत्रकारों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद रद्द करने का आदेश दिया। अब उसी के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।

Home / Miscellenous India / उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.