विविध भारत

Bihar Board 10th Result: 96.20 फीसदी अंक के साथ हिमांशु राज बने 10वीं के टॉपर

Bihar Board 10th Topper: रोहतास जिले के रहने वाले छात्र ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हासिल किए सबसे ज्यादा अंक
इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे

नई दिल्लीMay 26, 2020 / 02:06 pm

Soma Roy

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम (Bihar Board 10th Result) जारी कर दिए हैं। हिमांशु राज (Himanshu Raj) ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। उन्हें 500 में से 481 अंक प्राप्त हुए हैं। बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में राज्य भर के 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले साल सावन राज भारती ने 97.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था।
एक ट्यूशन करके हासिल किए इतने नंबर्स
हिमांशु राज 10वीं की परीक्षा में टॉप (Topper) करके बेहद खुश हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वे टॉप टेन में आ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की थी। वे रोजाना 14 घंटे पढ़ाई करते थे। हिमांशु ने बताया कि वे सिर्फ एक ही ट्यूशन करते थे और उनके पिता भी उनको पढ़ाते थे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है इच्छा
हिमांशु की शुरू से ही साइंस में दिलचस्पी रही है। उन्हें इसे पढ़ने में काफी मजा आता है। हिमांशु रोहतास जिले के रहने वाले हैं। वे भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं। इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।
टॉप 10 टॉपर
हिमांशु राज, कुल नंबर (481)
दुर्गेश कुमार, कुल नंबर (480)
शुभम कुमार, कुल नंबर (478)
राजवीर, कुल नंबर (478)
जूली कुमारी, कुल नंबर (478)
सन्नू कुमार, कुल नंबर (477)
मुन्ना कुमार, कुल नंबर (477)
नवनीत कुमार, कुल नंबर (477)
रंजीत कुमार गुप्ता, कुल नंबर (476)
अंकित राज, कुल नंबर (475)
कोरोना की वजह से लेट आया रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड (Bihar Board) की दसवीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच किया गया था। इसके बाद कॉपी चेकिंग होनी थी, लेकिन मार्च में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक के चलते कॉपियों की चेकिंग का काम रोकना पड़ा जिसकी वजह से रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हुई। हालांकि इन सबके बावजूद भी इस साल बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड है जिसने 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले की है।

Home / Miscellenous India / Bihar Board 10th Result: 96.20 फीसदी अंक के साथ हिमांशु राज बने 10वीं के टॉपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.