विविध भारत

सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बिपिन रावत को साउथ ब्लॉक में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया
बिपिन रावत को मिला देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद

Dec 31, 2019 / 03:07 pm

Dhirendra

Bipin Rawat

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम विवाद में चीन को पटखनी देने वाले जनरल बिपिन रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए। बिपिन रावत ने रिटायमेंट के दिन दिल्ली में वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्‍हें साउथ ब्लॉक में सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( cds ) का पद मिला है। वह बुधवार से सीडीएस का पदभार संभालेंगे।
मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत के बाद बिपिन रावत ने कहा कि मैं भारतीय सेना और सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्हीं के सहयोग के कारण मैं सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल रहा। मैं उन्हें और उनके परिवार वालों को, वीर नारियों नीर माताओं को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।
बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना में सेना प्रमुख सिर्फ एक ओहदा है, वो अकेले काम नहीं करता। उसे अपने काम के लिए जवानों और अफसरों का सहयोग मिलता है तभी आर्मी चीफ अपना काम कर पाता है। बिपिन रावत सिर्फ एक नाम है लेकिन जब उसे सब का सहयोग मिलता है तब वो सेना प्रमुख बनता है, अकेला कोई भी कुछ भी नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि नए आर्मी चीफ को कैसे काम करना है ये उन्हें तय करना है, हम उनका सहयोग करेंगे। हमें उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
आगमी 3 साल तक बने रहेंगे सीडीएस

बता दें कि बिपिन रावत 65 साल की उम्र तक चीफ ऑफ डिफेंस के पद पर रह सकते हैं। यानि जनरल रावत अगले तीन साल तक इस पद पर बने रह सकते हैं क्योंकि वे इसी साल मार्च में 62 साल के होंगे। सरकार ने सीडीएस के पद के लिए शनिवार को ही आर्मी रूल्स में बदलाव करते हुए सीडीएस के लिए 65 साल की उम्र घोषित कर दी थी। अपने तीन साल के कार्यकाल में जनरल बिपिन रावत ने न केवल पाकिस्तान की नकेल कसकर रखी बल्कि चीन की भी हर चाल को नाकाम कर दिया। बता दें कि सरकार ने वरिष्ठता के नियम को दरकिनार करते हुए जनरल बिपिन रावत को थलसेना प्रमुख बनाया था।

Home / Miscellenous India / सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.