scriptPatrikaNews@3PM: भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | BJP complains of Rahul,Pak on massod azhar,Pm modi on mahagathbandhan | Patrika News

PatrikaNews@3PM: भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2019 02:55:43 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत
2- मसूद अजहर पर सशर्त बैन के लिए पाकिस्तान तैयार
3- झारखंड के कोडरमा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार
4- अवमानना मामले पर राहुल गांधी ने जवाब दाखिल किया
5- गुरदासपुर से सनी देओल ने किया नामांकन

news of the hour

PatrikaNews@3PM: भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत

राहुल गांधी पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत

‘पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल’
राहुल गांधी की भाषा और आरोप आचार संहिता का उल्लंघन’- नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल ने राहुल की शिकायत की

पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हुई हिंसा का मुद्दा भी बीजेपी ने उठाया
पश्चिम बंगाल के सभी बूथों पर सेंट्रल फोर्स तैनात करने की मांग की

2- मसूद अजहर पर सशर्त बैन के लिए पाकिस्तान तैयार

भारत की कोशिशों के बीच पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर सशर्त समर्थन देने की बात कही
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक निजी चैनल से कहा

‘पाकिस्तान जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए तैयार’

लेकिन मसूद अजहर का संबंध पुलवामा हमले से नहीं जोड़ा जाना चाहिए- मोहम्मद फैसल
“भारत को सबूत देना चाहिए कि पुलवामा हमले में मसूद अजहर का हाथ था- मोहम्मद फैसल

‘अगर ऐसा नहीं है तो फिर हम उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं’
यह कोई बहुत बड़ा मसला नहीं है, पुलवामा हमला बिल्कुल अलग मुद्दा था- मोहम्मद फैसल

‘भारत जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है’

3- झारखंड के कोडरमा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार
तीन चरण के बाद विपक्षी बौखला गए हैं- पीएम मोदी

‘अब विपक्षी कह रहे हैं कि मोदी जीत रहा है वोट देने की जरूरत नहीं है’

मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इनकी बातों में मत आना- पीएम मोदी
‘अगर मोदी जीत रहा है तो भरपूर मतदान करना और अधिक वोटों से जिताना’

हम जीत रहे हैं लेकिन हर जगह से कमल आना चाहिए- पीएम मोदी

‘हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी तो ये लोग चौकीदार को चोर कह रहे हैं’
‘इनका मकसद खिचड़ी वाली सरकार बनाना है ताकि वह घोटाला कर सकें- पीएम मोदी

4- अवमानना मामले पर राहुल गांधी ने जवाब दाखिल किया

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब किया दाखिल
चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया

अपना जवाब देते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को भी घेरा

बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राफेल मामले में क्लीन चिट बताकर फायदा उठाया
मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में दायर की थी याचिका

मीनाक्षी और राहुल के पक्ष की तरफ से जवाब देने के लिए समय मांगा गया था

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुरानी दलीलों को ही आधार बनाया
5- गुरदासपुर से सनी देओल ने किया नामांकन

नामांकन में छोटे भाई बॉबी देओल भी रहे साथ

पीली पगड़ी बांध सनी देओल ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे
सनी देओल ने अजय सिंह देओल के नाम से पर्चा भरा

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल नामांकन के बाद रैली करेंगे

जिसके बाद सनी दिओल मुंबई वोट डालने जाएंगे

1 मई के बाद सनी लगातार अपने क्षेत्र में प्रचार करेंगे
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो