विविध भारत

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने तय किए 610 प्रत्याशियों की लिस्ट, लेकिन नाम नहीं होगा सार्वजनिक

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं।

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 02:58 pm

Kaushlendra Pathak

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने तय किए 610 प्रत्याशियों की लिस्ट, लेकिन नाम नहीं होगा सार्वजनिक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तो वहां लगातार आतंकी गतिविधि बढ़ रही है। वहीं, दूसरी वजह निकाय चुनाव है। इसी कड़ी में भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए कुल 610 प्रत्याशी के नाम तय कर दिए हैं। लेकिन, इन प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। इसके पीछे कारण डर बताया जा रहा है।
सुरक्षा के कारण सार्वजनिक नहीं किए गए प्रत्याशियों के नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम तो तय कर दिए हैं। लेकिन, सुरक्षा कारणों से इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। पार्टी की रणनीति के तहत नामांकन भरे जाने के बाद ही लोगों को प्रत्याशी के नाम की जानकारी हो पाएगी। पहले नाम सार्वजनिक होने पर आतंकी हमले की आशंका है लिहाजा गोपनीयता बरती जा रही है। गौरतलब है कि घाटी में भाजपा पहली बार निकाय चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशी उतार रही है। मंगलवार को पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है। पहले चरण के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा की कश्मीर इकाई के मुख्यालय में गहमागहमी है। निकाय चुनावों में भाग लेने को तैयार उम्मीदवार चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं।
सोमवार को उम्मीदवारों ने नहीं किया नामांकन

भाजपा के एक अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव के लिए करीब 300 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ने की इच्छा लेकर आए थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने 142 नाम फाइनल किए हैं। ये सभी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया। इसलिए, सभी प्रत्याशी आज ही नामांकन करेंगे। यहां आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकियों ने आम लोगों को निकाय चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दी है। वहीं, आपको यह भी बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी के अलावा अलगाववादियों ने पहले ही चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है।

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने तय किए 610 प्रत्याशियों की लिस्ट, लेकिन नाम नहीं होगा सार्वजनिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.