scriptBJP नेत्री बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान, SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज | BJP Leader Babita Phogat Gave Controversial Statement over Dalit Community | Patrika News

BJP नेत्री बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान, SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज

Published: Oct 30, 2020 01:25:02 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान
SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, कार्रवाई की मांग

BJP Leader Babita Phogat Gave Controversial Statement over Dalit Community

बबीता फोगाट ने दिया विवादित बयान।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच इन दिनों देश में बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। वहीं, कुछ राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। हरियाण के बरोदा सीट पर भी उपचुनाव है। यहां से बीजेपी ने योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची पहलवान बबीता फोगाट विवादित बयान देखर फंस गई है। उन्होंने दलितों को लेकर ऐसा बयान दिया कि उनके खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा
दर्ज किया गया है।
दलित विरोधी बयान देकर फंसी बबीता

बताया जा रहा है कि बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे लेकर माहौल गरमा गया और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने अपनी शिकायत में कहा है कि बबीता फोगाट ने अनुसूचित जाति समाज के लिए ‘ढेह’शब्द का इस्तेमाल किया है, जो कि एक गाली है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त बबीता ने इस शब्द का इस्तेमाल किया, उस समय उनके साथ योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे। लेकिन, उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। लिहाजा, अब बबीता फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो