ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोट डालते ही कही यह बात, एमपी की सभी 28 सीटों पर लहराएगा बीजेपी का परचम
- बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया
- कहा, सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा उप चुनावों में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया। उसके बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी सीटों पर कमल के फूल का परचम लहरएगा। इस बयान के बाद कांग्रेसी खेमें में खलबली मच गई है। बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी सीटों को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। इन चुनावों के नतीजों के बाद तय हो जाएगा कि आने वाले दिनों में कमलनाथ दोबारा सीएम बन पाएंगे या फिर बीजेपी की सरकार रहेगी।
मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा।" pic.twitter.com/Dnz8mC8Xbf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा।"
मतदान ही लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मज़बूत होता है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएँ पूरी करने वाली सरकार चुनें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/R5SNEbmyeT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मज़बूत होता है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएं पूरी करने वाली सरकार चुनें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi