scriptभाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया ऐलान, ममता बनर्जी को हराऊंगा या संन्यास लूंगा | BJP leader Suvendu Adhikari announced he will beat Mamata Banerjee | Patrika News

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया ऐलान, ममता बनर्जी को हराऊंगा या संन्यास लूंगा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2021 08:14:22 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से ही लगातार चुनाव लड़ते आए हैं।
यहां से पहली बार ममता बनर्जी चुनाव लड़ने जा रही हैं।

suvendu adhikari

शुभेंदु अधिकारी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के जैसे ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की उसके कुछ देर बाद ही टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को वह हराकर रहेेंगे, नहीं तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। दरअसल शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से ही लगातार चुनाव लड़ते आए हैं। इस क्षेत्र में उनका दबदबा भी बताया जाता है।
महाराष्ट्रः गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले, बालाकोट पुलवामा जैसी गोपनीय जानकारी अर्नब को कैसे पता चलीं?

इससे पहले अधिकारी ने मतदाता को सस्पेंस में रखते हुए कहा था कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के अपने फैसले के बारे में आपको अपनी रैली में बताऊंगा। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी लड़ाई को राजनीतिक दिग्गज शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ले जाते हुए सोमवार को घोषणा की कि वह वहां से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
नंदीग्राम को बताया अपने लिए भाग्यशाली

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि दूसरे दलों में जाने वालों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं क्योंकि जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब उनमें से कोई साथ नहीं था। बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा से नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है। यह उनके लिए भाग्यशाली रहा है। इस बार उन्हें लगा कि यहां से वे विधानसभा चुनाव लड़ें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yr9af
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो