script‘पाक में थी दाऊद को मारने की योजना, पुलिस ने बिगाड़ा काम’ | BJP MP RK Singh advocates covert operation to kill Dawood Ibrahim | Patrika News

‘पाक में थी दाऊद को मारने की योजना, पुलिस ने बिगाड़ा काम’

Published: Aug 24, 2015 09:44:00 am

भाजपा सांसद आरके सिंह ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही मारने के गुप्त ऑपरेशन की वकालत की

dawood ibrahim

dawood ibrahim

नई दिल्ली। भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने रविवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही मारने के गुप्त ऑपरेशन की वकालत की है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सिंह ने कहा कि, दाऊद से निपटने के लिए गुप्त ऑपरेशन ही एक मात्र चारा है। दाऊद 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग के बाद पाकिस्तान में बैठा है। आपको बता दें कि 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी कि, जबकि हजार के करीब लोग घायल हो गए थे।



सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पहली एनडीए सरकार के दाऊद को पकडऩे के फेल ऑपरेशन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि दाउद के खिलाफ गुप्त ऑपरेशन शुरु करने की तैयारी की जा रही है और कुछ लोगों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है। लेकिन दाऊद की पेरोल पर रहने वाले मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों ने ऑपरेशन को विफल कर दिया।’



भाजपा सांसद के मुताबिक भारत को इजरायल के उदाहरण को अपनाना चाहिए। जोकि अपने दुश्मन से खुद लड़ रहा है, क्योंकि वो अपनी लड़ाईके लिए अमरीका पर निर्भर नहीं रह सकता। सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खुफिया एजेंसियों को दाऊद से निपटने के लिए एक साथ कुछ करना होगा, क्योंकि बाद में कुछ भी खुद से नहीं होगा।



उन्होंने कहा, पीएम को फैसला करना होगा ठीक उसी तरह जब उन्होंने म्यांमार में जाकर हमला करने का आदेश दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो