विविध भारत

दिल्ली में राजपथ पर पहुंचा रावण, खुलेआम कर दिया कुछ ऐसा कि पुलिस को उठाना पड़ा सख्त कदम!

दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में रावण का किरदार निभा रहे मुकेश ऋष‌ि को राजधानी में बाइक की सवारी महंगी पड़ गई

Sep 30, 2017 / 11:55 am

राहुल

नई दिल्ली: दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में रावण का किरदार निभा रहे मुकेश ऋष‌ि को राजधानी में बाइक की सवारी महंगी पड़ गई। राजधानी में लालकिले पर आयोजित मशहूर रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे एक्टर मुकेश ऋषि को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और उसके बाद दिल्ली यातायात पुलिस तुरन्त एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया।
बीते गुरुवार को बॉलीवुड के विलेन मुकेश ऋषि हार्ले डेविडसन बाइक पर इंडिया गेट घूमने निकले। इस दौरान उन्होंने मंचन वाले वस्त्र पहन रखे थे। उनको रावण वाली ड्रेस में देखकर इंडिया गेट पर घूम रहे लोग न तो माजरा समझ पाए और न उनको पहचान पाए। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी टीवी चैनल में इंटरव्यू भी देना था इसलिए वह रावण की वेश भूषा में ही निकल पड़े।
 

उन्होंने बाइक रोककर लोगों से बातचीत करने के दौरान अपने बारे में बताया। इसके बाद लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। वह बाइक पर घूमने निकले तो दिल्ली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नजरें उन पर टेढ़ी हो गईं और पुलिस ने शुक्रवार को चालान भेज दिया।
रावण ने भरा जुर्माना
इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह दिल्ली यातायात पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जुर्माना भरा। आधुनिक रावण बने मुकेश ऋषि पुष्पक विमान की सवारी न करके हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर ही दिल्ली की सड़कों पर निकले थें। रावण को हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी महंगी पड़ गई।
bollywood actor mukesh rishi fined driving
बता दें कि दिल्ली की लवकुश रामलीला हर बार की तरह इस बार भी बेहद खास है। इस साल केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसद और विधायक तक रामलीला का हिस्सा बने हैं। रामलीला में इस बार दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी अंगद के रोल में नजर आए हैं। मनोज तिवारी ने पिछले साल भी इसी रामलीला में हिस्सा लिया था।

Home / Miscellenous India / दिल्ली में राजपथ पर पहुंचा रावण, खुलेआम कर दिया कुछ ऐसा कि पुलिस को उठाना पड़ा सख्त कदम!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.