विविध भारत

स्वाधीनता दिवस पर नीतीश के गृह क्षेत्र में एक बम फटा और तीन जिंदा मिले, चार लोग घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बम धमाका एक घर में हुआ था। फिलहाल स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां तहकीकात में जुट गई है।

Aug 15, 2018 / 04:32 pm

Dhirendra

स्वाधीनता दिवस पर नीतीश के गृह क्षेत्र में एक बम फटा और तीन जिंदा मिले, चार लोग घायल

पटना। स्वाधीनता दिवस के जश्न के बीच बिहार के नालंदा में एक बम धमाका हुआ है, वहीं तीन जिंदा बम भी बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बम धमाके चार लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बम धमाका एक घर में हुआ था। फिलहाल स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां तहकीकात में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि नालंदा का इलाका राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है।
थैले में छिपाकर रखे गए थे बम

यह घटना खाजेसराय गांव में हुई है जो नालंदा के रहूई थाना इलाके में पड़ता है। जिस शख्स के घर से बम बरामद किया गया है वह गौतम कुमार नाम के युवक के घर में रखा हुआ था। एक थैले में बम को छिपाकर रखा गया था लेकिन वह अचानक से ब्लास्ट हो गया। माना जा रहा है कि यह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए रखे गए थे। हालांकि किस मकसद से बम रखे गए इस संबंध में अभी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
घायलों में एक का हाथ बुरी तरह जख्मी

घायलों में एक युवक का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना में घायल लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिहार शरीफ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। स्वाधीनता दिवस के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जाती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से उन व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग गया है। गौरतलब है कि बिहार में इस तरह के छोटे बम धमाकों की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Home / Miscellenous India / स्वाधीनता दिवस पर नीतीश के गृह क्षेत्र में एक बम फटा और तीन जिंदा मिले, चार लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.