विविध भारत

Bombay High Court ने देशद्रोह मामले में Kangana Ranaut को दी बड़ी राहत, 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

कंगना की गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक लगाई।
मुंबई पुलिस को इस मामले में निराशा हाथ लगी।

Jan 11, 2021 / 01:24 pm

Dhirendra

देशद्रोह मामले में मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कंगना को फिर बुला सकती है।

नई दिल्ली। सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह के मामले में सुनवाई की। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ी राहत दी है। वहीं मुंबई पुलिस को इस मामले में मायूसी हाथ लगी है। देशद्रोह मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1348523406426181633?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि इससे पहले की सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ चल रहे राजद्रोह के केस में सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कंगना की गिरफ्तारी पर आगमी 15 दिनों तक के लिए गिरफृतारी पर रोक लगा दी है।
इससे पहले 8 जनवरी को कंगना रनौत ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि पुलिस कंगना रनौत के बयान को भी कोर्ट में पेश कर सकती है। हालांकि, इस मामाले में अभी मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है। मुंबई पुलिस कंगना रनौत को फिर बुला सकती है।

Home / Miscellenous India / Bombay High Court ने देशद्रोह मामले में Kangana Ranaut को दी बड़ी राहत, 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.