scriptयेदियुरप्पा के सीएम बनने से लेकर इंग्लैंड की जीत तक आज की 10 बड़ी खबरें | BS Yediyurappa CM oath to England victory, top 10 news | Patrika News
विविध भारत

येदियुरप्पा के सीएम बनने से लेकर इंग्लैंड की जीत तक आज की 10 बड़ी खबरें

चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा
कारगिल विजय दिवस: आर्मी चीफ की पाक को चेतावनी
आजम ने माफी नहीं मांगी तो स्पीकर लेंगे एक्शन
इंग्लैंड ने आयरलैंड से लिया बेइज्जती का बदला

नई दिल्लीJul 26, 2019 / 10:55 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Top 10 news of 26 July 2019
1- चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा

बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक राजभवन में ली शपथ
कर्नाटक में एक बार फिर बनी भाजपा सरकार
राज्यपाल वजुभाई वाला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
पहले बेंगलूरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में की पूजा
2- सितारों की शरण में येदियुरप्पा, नाम में बदलाव

नाम से एक ‘D’ हटाकर एक ‘I’ जोड़ा
2007 तक ‘B.S. Yediyurappa’ लिखते थे
राज्यपाल को सौंपे पत्र में लिखी नाम की नई स्पेलिंग
अभी तक नाम की स्पेलिंग ‘B.S. Yeddyurappa’ थी
3- जेपी नड्डा ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

50 दिन की प्रगति रिपोर्ट लेकर सामने आए नड्डा
बोले- 50 साल से ज्यादा काम 50 दिन में किए
मोदी सरकार के फैसले भविष्य के लिए अच्छे संकेत
भविष्य का ब्लू प्रिंट भी जनता के सामने रखा
4- वेंकैया नायडू को 17 विपक्षी सांसदों ने लिखी चिट्ठी

मोदी सरकार पर जल्दबाजी में बिल पास करने का आरोप
जल्दबाजी में कानून पारित करने पर जताई चिंता
लिखा, नई लोकसभा में कामकाज के नियम टूटे
सदस्यों को बिलों के बारे में जानने का समय भी नहीं
5- कारगिल विजय दिवस: आर्मी चीफ की पाक को चेतावनी

विजय दिवस की आज मनाई गई 20वीं वर्षगांठ
बिपिन रावत ने कहा कि देशवासी निश्चिंत रहें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का द्रास कार्यक्रम टला
राजनाथ ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
6- आजम ने माफी नहीं मांगी तो स्पीकर लेंगे एक्शन

स्पीकर ओम बिड़ला के साथ विपक्ष के नेताओं की बैठक
बैठक में फैसला- टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगें
माफी नहीं मांगी तो स्पीकर सोमवार को कार्रवाई पर फैसला करेंगे
आजम खान की टिप्पणी को लेकर संसद में मचा हंगामा
7- रिटायरमेंट पर पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का बयान

कहा- वीआरएस के फैसले का तबादले से कोई संबंध नहीं
गर्ग को आगामी तीन महीने तक का नोटिस पीरियड देना होगा
सुभाष चंद्र गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में हुआ था
1983 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं सुभाष
8- डैमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड का गूगल पर बड़ा आरोप

तुलसी ने चुनावी कैंपेन बाधित करने का लगाया आरोप
तुलसी ने गूगल पर 50 मिलियन डॉलर का ठोका मुकदमा
2013 से हवाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं तुलसी
US संसद में पहली हिंदू महिला कांग्रेस सदस्य हैं तुलसी
9- अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी

पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाले 49 में से एक हैं कश्यप
ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैंने राइफल और शॉटगन साफ किया है”
“अब अनुराग कश्यप के आमने सामने का इंतजार कर रहा हूं”
मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
10- इंग्लैंड ने आयरलैंड से लिया बेइज्जती का बदला

अंग्रेज टीम ने आयरलैंड को 38 रनों पर किया ढेर
इंग्लैंड ने चार दिनों का एकमात्र टेस्ट 143 रनों से जीता
तीसरे दिन 182 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड
केवल 38 रन बनाकर ही पवैलियन लौटी आयरलैंड

Home / Miscellenous India / येदियुरप्पा के सीएम बनने से लेकर इंग्लैंड की जीत तक आज की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो