script

फेसबुक पर लाइव दिखा रहा था ‘काला’ पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें 5 बड़ी खबरें एक क्लिक पर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2018 12:29:22 pm

देश-दुनिया की अब तक की 5 बड़ी खबरें जानें बस एक क्लिक पर। इन खबरों को देखने के बाद नहीं पड़ेगी कुछ देखने की जरूरत…

NOH

न्यूज

नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म काला को फेसबुक पर लाइव दिखा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रणब मुखर्जी के स्वागत के लिए सजा नागपुर स्थित संघ मुख्यालय। देखें 5 बड़ी खबरें बस एस क्लिक पर…

1. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वो नागपुर पहुंच चुके हैं। प्रणब मुखर्जी के इस कदम पर सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस के तमाम नेता इस दौरे के विरोध में बोल रहे हैं। यहां तक कि प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता को सलाह भी दे डाली है कि संघ उनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। नागपुर के रेशमबाग मैदान में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग समापन समारोह खास है. उसमें ना सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शरीक हो रहे हैं, मुख्य अतिथि बन रहे हैं बल्कि वो आरएसएस के पासिंग आउट कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और अपना विचार रखेंगे।
2. भारतीय स्पेस प्रोग्राम को नई ताकत देते हुए यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को 10,911 करोड़ रुपये के बजट पर अपनी मुहर लगा दी। इस रकम का इस्तेमाल अगले चार वर्षों में 30 PSLV और 10 रॉकेट्स को लॉन्च करने में किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,”इसरो के सबसे वजनी रॉकेट GSLV Mk III के 10 लॉन्चेज के लिए 4,338 करोड़ रुपये कैबिनेट ने अप्रूव किए हैं। इसकी मदद से हम चार टन से ज्यादा वजनी सैटलाइट्स को लॉन्च कर सकेंगे। यह स्पेस टेक्नॉलजी में एक बड़ा कदम होगा और इसके बाद वजनी सैटलाइट्स लॉन्च करने के लिए हमें विदेशी स्पेसपोर्ट्स पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा
3. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव के बीच बुधवार को हुई मुलाकात के बाद भी दोनों पार्टियों में सब कुछ ठीक नहीं हुआ है। इस बात का अंदाजा शिवसेना नेता संजय राउत के ताजा बयान से मिलता है। संजय राउत ने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक कई मुद्दों पर काफी अच्छी चर्चा हुई। अमित शाह ने फिर से मिलने की बात कही है। राउत ने कहा, ‘हम अमित शाह का अजेंडा जानते हैं, लेकिन शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक रेजॉल्यूशन पास किया है कि हम आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेंगे। उस रेजॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं होगा।’

4. दक्ष‍िण-पश्‍चिम मॉनसून ने मुंबई में गुरुवार को दस्‍तक दे दी है। इससे पहले मौसम विभाग ने 9 से 11 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी। इस चेतावनी के बाद बीएमसी ने कमर कस ली थी। किसी भी तरह की मुसीबत का सामना करने के लिए बीएमसी अब तैयार है, इसके लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। बारिश के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
5. रजनीकांत की फिल्म काला गुरुवार को आखिरकार रिलीज हो गई. दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज है. वहीं एक युवक को फिल्म फेसबुक लाइव के जरिए दिखाना भारी पड़ गया। सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था. इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी. करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा. इसके बाद तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया. आख‍िरकार, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के ४ बजे रखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो