विविध भारत

CAA पर सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले सोनिया गांधी से मिले अमरिंदर सिंह

CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) जाने की तैयारी में पंजाब ( punjab ) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder Singh )
दिल्ली में कांग्रेस ( Congress ) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से मिले अमरिंदर सिंह

नई दिल्लीJan 20, 2020 / 05:58 pm

Kaushlendra Pathak

CAA को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) लागू हो चुका है। हालांकि, इस कानून के खिलाफ अब तक विरोध प्रदर्शन जारी है। कई राज्यों ने इस कानून को लागू करने से साफ इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं केरल के बाद पंजाब विधानसभा ( Punjab Vidhan Sabha ) में विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम ( सीएए ) के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। वहीं, अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder Singh ) ने सोमवार को यहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी और राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। बैठक आधे घंटे से अधिक समय तक चली। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले अपनी योजनाओं से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया। हालांकि, सोनिया गांधी की इस पर क्या प्रतिक्रिया और रणनीति रही इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा ने पिछले हफ्ते सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। इससे पहले केरल सरकार भी विधानसभा में अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाला केरल पहला राज्य है। रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के बयानों और मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Home / Miscellenous India / CAA पर सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले सोनिया गांधी से मिले अमरिंदर सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.