विविध भारत

Viral Video: ट्रैफिक सिपाही से उलझने पर ADG की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, यातायात के नियम तोड़ने का है आरोप

एडीजी की बेटी ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा है।

नई दिल्लीAug 04, 2018 / 09:24 am

Saif Ur Rehman

Viral Video: ट्रैफिक सिपाही से उलझने पर ADG की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, यातायात के नियम तोड़ने का है आरोप

भुवनेश्वर। ओडिसा के रेलवे और तटीय सुरक्षा अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ( ADG ) प्राणविंदु आचार्य की बेटी और ट्रैफिक पुलिस के बीच हुए विवाद की खबर सोशल मीडिया पर छा गई है। वहीं इस विवाद की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस बीच एडीजी की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जम्मू कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
क्या है मामला?

खबरों के मुताबिक एडीजी की बेटी पर ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी और यातायात के नियम तोड़ने का आरोप लगा है। नियम तोड़ने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो वो उनके साथ बदतमीजी करने लगी। दोनों के बीच कहासुनी हो गई और एडीजी की बेटी ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा है। दरअसल गुरुवार शाम को एजी चौक पर एडीजी आचार्य की पत्‍‌नी बबिता आचार्य और उनकी बेटी कार से जा रही थीं। उनकी कार क्रासिंग को पार कर गई। इसके बाद वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही ने उन्हें रोका। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक सिपाही ने कार को पीछे लेने को कहा, मगर पीछे भी वाहन थे, जिससे कार पीछे नहीं जा सकी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। एडीजी की पत्नीऔर पुत्री वाहन से उतर गई और वहीं पर खड़े होकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का ध्यान आकर्षित करने की धमकी देने लगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर एडीजी के बीटे नाराज हो गई और उसने पुलिसवालों को धमकी देने शुरू कर दी। इस नोकझोक का वीडियो का वायरल हो गया। बता दें कि उसी वक्त रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला सचिवालय आने वाला था। बाद में दोनों को यातायात थाना लाया गया। इसकी सूचना एडीजी आचार्य को मिली तो वह भी थाना पहुंचे। महिला यातायात कांस्टेबल पुष्पलता भोई का कहना है कि मैं अपनी ड्यूटी कर रही थी। इस संदर्भ में हमने पुलिस के सामने अपनी बात रख दी है। यातायात नियम की अनदेखी हर किसी के लिए कानूनन अपराध है। वहीं डीसीपी अनूप साहू का कहना है कि चौक पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है इसके बाद कौन किसको मारा है, पता चल जाएगा, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Home / Miscellenous India / Viral Video: ट्रैफिक सिपाही से उलझने पर ADG की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, यातायात के नियम तोड़ने का है आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.