script

CBI Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीवीसी ने आलोक वर्मा से की पूछताछ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2018 05:14:16 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने गुरुवार को सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा से राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पूछताछ की।

CBI Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीवीसी ने आलोक वर्मा से की पूछताछ

CBI Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीवीसी ने आलोक वर्मा से की पूछताछ

नई दिल्ली। सीबीआई और केंद्र सरकार के बीच मचे घमासान के बाद अब केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने गुरुवार को सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा से राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पूछताछ की। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि सीवीसी ने आलोक वर्मा से क्या पूछताछ की है और उन्होंने इस संबंध में क्या जवाब दिया है। बता दें कि सरकार और सीबीआई के बीच विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1060488882721038336?ref_src=twsrc%5Etfw

आलोक वर्मा ने SC में दायर की थी याचिका

आपको बता दें कि दरअसल सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों (आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना) ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों अधिकारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया और नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बना दिया। इसके बाद आलोक वर्मा ने छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में दो हफ्ते के अंदर जांच पूरी करें और कोर्ट में रिपोर्ट जमा करें। साथ हीं यह भी कहा कि नागेश्वर राव कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएंगे। अब इसी कड़ी में सीवीसी ने आलोक वर्मा से पूछताछ की है।

CBI विवाद: आलोक वर्मा के पक्ष में आई कांग्रेस, मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ SC में दायर की याचिका

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बहुत दिनों से सीबीआई के अंदर दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच तनातनी चल रहा था। जहां एक और सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने दो नंबर के अधिकारी राकेश अस्थाना पर दो करोड़ रुपए के घुस लेने का आरोप लगाया तो वहीं राकेश अस्थाना ने भी आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगा दिए। इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चलने लगी। इसको लेकर सरकार की भी किरकिरी होने लगी तो मोदी सरकार ने सीवीसी की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। इसको लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो