scriptकेन्द्र सरकार के 2,200 अधिकारी सीबीआई की जांच घेरे में | CBI files case against 2200 senior officer of central government | Patrika News

केन्द्र सरकार के 2,200 अधिकारी सीबीआई की जांच घेरे में

Published: Feb 18, 2016 09:15:00 am

केन्द्र सरकार के लगभग 2,200 वरिष्ठ अधिकारी भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोपों को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं

cbi

cbi

नई दिल्ली। सीबीआई ने दावा किया कि केन्द्र सरकार के लगभग 2,200 वरिष्ठ अधिकारी भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोपों को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। पिछले एक साल में सीबीआई ने 101 ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इन अधिकारियों में वरिष्ठ नौकरशाह, सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों के अधिकारी, बैंक अफसरों और रक्षा कार्मिकों के नाम शामिल हैं। सीबीआई के निदेशक अनिल सिन्हा कहते हैं कि केस दर्ज करने मामले में बहुत बड़ा बदलाव आया है। एफआईआर दर्ज करने की संख्या वर्ष 2014 से 94 फीसदी तक बढ़ गई है। 52 केसों के मुकाबले इस साल 101 मामले दर्ज किए गए।

अनिल सिन्हा ने कहा कि एजेंसी ने 2015 में कुल 1,044 चार्जशीट दाखिल की हैं। बीचे पांच सालों में यह सबसे अधिक है। सिन्हा ने बताया कि जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिन्दल, पूर्व कोयला राज्यमंत्री डी. नारायण राव समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। सीबीआई के अनुसार 67 अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले का केस दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो