scriptअगस्ता वेस्टलैंड मामले में त्यागी से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ | CBI questions SP Tyagi third day in a row over Agusta deal | Patrika News
विविध भारत

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में त्यागी से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, त्यागी ने पहले पूछताछ में स्वीकार किया था कि
उनके अनुरास, वंशी और शावन सहित चार कम्पनियों के साथ वित्तीय हित जुड़े थे

May 04, 2016 / 10:46 pm

जमील खान

former Air Chief SP Tyagi

former Air Chief SP Tyagi

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। त्यागी एक अन्य आरोपी व्यापारी गौतम खेतान के साथ एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे। छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले में खेतान से भी पूछताछ की गई। एजेन्सी ने उन्हें इस मामले में पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, त्यागी ने पहले पूछताछ में स्वीकार किया था कि उनके अनुरास, वंशी और शावन सहित चार कम्पनियों के साथ वित्तीय हित जुड़े थे। ये कम्पनियां विवादास्पद सौदे में शामिल थीं। सीबीआई ने चौथी कम्पनी की मघांशु के रूप में पहचान की है।

Home / Miscellenous India / अगस्ता वेस्टलैंड मामले में त्यागी से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो