विविध भारत

अगस्ता वेस्टलैंड केस: स्पेशल कोर्ट ने मिशेल को फिर पांच दिन की CBI रिमांड पर भेजा

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल कथित तौर पर बिचौलिया है। मिशेल को दुबई से भारत प्रत्यर्पण किया गया है।

Dec 10, 2018 / 04:22 pm

Prashant Jha

अगस्ता वेस्टलैंड केस: स्पेशल कोर्ट ने मिशेल को फिर पांच दिन की CBI रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड के मुख्य आरोपी क्रिश्चयन मिशेल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फिर से पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच पांच दिनों की पूछताछ में सीबीआई को मिशेल से कुछ जानकारियां मिली हैं। हालांकि सीबीआई को मिशेल से कुछ और जानकारी हासिल करनी है। बिचौलिया मिशेल ने अभी तक कई जानकारियों का खुलासा नहीं किया है। सीबीआई ने कोर्ट से 9 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन विशेष अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड दी है। मिशेल की जमानत के लिए वकील ने याचिका भी लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। सीबीआई कोर्ट मिशेल के वकील को 30 मिनट तक सुबह और शाम में मिलने की छुट दी है।

https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया । बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल कथित तौर पर बिचौलिया है। मिशेल को दुबई से भारत प्रत्यर्पण किया गया है।
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला ?

दरअसल यूपीए सरकार सरकार ने इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद का सौदा किया था। यह सौदा 3,600 करोड़ रुपए का था। इसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की बात सामने आई जिसके बाद यूपीए सरकार ने सौदा रद्द कर दिया था। इस केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इटली की अदालत ने फिनमेकानिका के पूर्व प्रमुख गुसेप ओर्सी को साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई थी। इतालवी कोर्ट के फैसले में पूर्व आईएएफ चीफ एस पी त्यागी का भी नाम सामने आया था।
कौन है क्रिश्चियन मिशेल?

मिशेल 1980 के दशक से ही अगस्‍ता वेस्‍टलैंड कंपनी के साथ काम कर रहा था। इससे पहले उसके पिता भी भारतीय क्षेत्र के लिए कंपनी के सलाहकार रह चुके थे। वह हेलीकॉप्टर, फाइटर प्‍लेन, आर्म्‍स ट्रेड, सैन्य अड्डों और पायलटों की तकनीकी जानकारी का विशेषज्ञ माना जाता है। अगस्‍ता वेस्‍टलैंड डील में उसने अहम भूमिका निभाई थी। 57 वर्षीय मिशेल, फरवरी 2017 में गिरफ्तारी के बाद से दुबई की जेल में था। उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था। वह अगसता वेस्‍टलैंड सौदे में भी वांछित है। मिशेल पर आरोप है कि उसने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा। सह आरोपी में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

Home / Miscellenous India / अगस्ता वेस्टलैंड केस: स्पेशल कोर्ट ने मिशेल को फिर पांच दिन की CBI रिमांड पर भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.