विविध भारत

हाईकोर्ट ने मोदी-केजरीवाल पर बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड का फैसला किया खारिज! जानिए कारण

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री होने के कारण सर्टिफकेट नहीं दिया था।

Jan 03, 2018 / 07:29 pm

Navyavesh Navrahi

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्रीय बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) और फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) के निर्णय को खारिज कर दिया। सेंसर बोर्ड ने मोदी-केजरीवाल के चुनाव अभियान के फिल्मांकन वाली डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘बैटल फॉर बनारस’ को यह कहते हुए सर्टिफकेट देने से इनकार कर दिया था कि फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री है। अदालत ने मामले को एफसीएटी को वापस भेज दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि मामले पर पुन: विचार करके चार सप्ताह में इस पर फैसला दिया जाए।
बता दें, सेंसर बोर्ड ने 15 अक्टूबर 2015 दिए अपने फैसले में यह कहते हुए सर्टिफकेट देने से मना कर दिया था कि इस दस्तावेजी फिल्म में कुछ ऐसे आपत्तिजनक दृश्य हैं, जिनसे सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की कुछ धाराओं का उल्लंघन होता है। ऐसे दृश्यो को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता।
फिल्म के निर्माता मनु कुमारन ने एफसीएटी की ओर से फिल्म को सर्टिफकेट न देने के निर्णय पर दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की। याचिका में कुमारन ने दावा किया कि बोर्ड के आदेशों में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि फिल्म का कौन-सा हिस्सा अपत्तिजनक है।
बता दें, नोबेल पुरस्कार विजेता एलाज कैनेट्‌टी के नॉवेल ‘क्राउड्स एंड पावर’ से प्रेरित इस दस्तावेजी फिल्म में 2014 में वारानसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा कांग्रेस के अजय राय के चुनाव अभियान को भी फिलमाया गया है।
केजरी वाले के जीवन पर भी न चुकी है फिल्म

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के जीवन से प्रेरित फिल्म भी बन चुकी है। ‘एन इनसिग्नफिकेंट मैन’ नाम से बनी इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के उदय की कहानी कहती है। यह फिल्म देश-विदेश में कई पुरस्कार जीत चुकी है। फिल्म का निर्देशन खुशबू रांका और विनय शुक्ला ने किया है।

Home / Miscellenous India / हाईकोर्ट ने मोदी-केजरीवाल पर बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड का फैसला किया खारिज! जानिए कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.