scriptLockdown 5.0 में इन 11 शहरों पर रहेगी पैनी नजर, खुलेंगे धार्मिक स्थल और जिम, ऐसी हो सकती है रूपरेखा | Centre Gave may be More Relaxation in Lockdown 5.0 | Patrika News

Lockdown 5.0 में इन 11 शहरों पर रहेगी पैनी नजर, खुलेंगे धार्मिक स्थल और जिम, ऐसी हो सकती है रूपरेखा

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2020 09:44:18 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

Coronavirus को लेकर देश में Lockdown 4.0 जारी
लॉकडाउन पार्ट- 5.0 की घोषणा कर सकती है सरकार
Lockdown 5.0 में मिल सकती है और छूट

Centre Gave may be More Relaxation in Lockdown 5.0

Lockdown 5.0 को लेकर चर्चा तेज।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की दंश झेल रहा है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। फिलहाल चौथे चरण का लॉकाडाउन ( Lockdown 4.0 ) जारी है, जिसकी मियाद 31 मई को खत्म हो रही है। वहीं, अब लॉकडाउन 5.0 ( Lockdown 5.0 ) की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन पार्ट-5.0 में और ढील दी जा सकती है। लेकिन, देश के 11 शहरों पर सरकार की पैनी नजर रहेगी, जहां COVID-19 का सबसे ज्यादा आतंक है।
इन 11 शहरों पर रहेगा फोकस

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन 5.0 में 11 शहरों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। जिन शहरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनमें मुंबई ( Mumbai ), दिल्ली ( Delhi ), पुणे ( Pune ), ठाणे, इंदौर ( Indore ), चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैं। क्योंकि, 70 प्रतिशत कोरोना वायरस के मामले इन्हीं 10 शहरो में हैं। वहीं, पांच शहर ऐसे हैं, जहां 60 प्रतिशत कोरोना मरीजों की संख्या हैं। इनमें मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता शामिल हैं। लिहाजा, इन शहरों में अभी छूट मिलने की संभावना कम हैं।
धार्मिक स्थल खुल सकते हैं

वहीं, Lockdown 5.0 में केन्द्र सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे सकती है। हालांकि, इस दौरान कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी। मेला और महोत्सव मनाने की छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी। फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सैलून और जिम भी खुलेंगे!

इसके अलावा लॉकडाउन पार्ट 5.0 में सभी जोन में जिम और सैलून खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी रहेगी। वहीं, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी अबी किसी जोन में नहीं खुलेंगी। मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की भी इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा शादी समारोह और दाह संस्कार में कुछ और लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन 5.0 का पांचवां चरण दो हफ्ते के लिए लागू किया जा सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से लॉकडाउन 5.0 को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो