scriptChamoli tragedy : देहरादून से जोशीमठ के लिए हवाई अभियान फिर शुरू, 14 की मौत | Chamoli tragedy : Dehradun resumes air campaign for Joshimath, 14 dead | Patrika News
विविध भारत

Chamoli tragedy : देहरादून से जोशीमठ के लिए हवाई अभियान फिर शुरू, 14 की मौत

वायुसेना का राहत कार्य फिर से शुरू।
टनल से लोगों को निकालने का काम जारी।

नई दिल्लीFeb 08, 2021 / 09:29 am

Dhirendra

iaf helicopter

तपोवन विष्णुघाट टनल पर ग्लेशियर फटने से सबसे ज्यादा तबाही।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बाद से बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच खबर है कि देहरादून से जोशीमठ के लिए एमआई-17 और एएलएच हेलीकॉटर ने फिर से उड़ान भरकर हवाई और राहत का काम शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1358616831238443009?ref_src=twsrc%5Etfw
170 लोग अभी लापता

वहीं इस घटना में अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। 170 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। तपोवन इलाके के टनल में फंसे लोगों को निकालने में मलवा होने की वजह से बाधाएं उठ खड़ी हुई हैं।
बता दें कि तपोवन विष्णुघाट टनल पर ग्लेशियर फटने से कल सबसे ज्यादा तबाही हुई। टनल में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका। टनल से कल 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। राहत कार्य में सेना, एयरफोर्स, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान जुटे हैं। फिलहाल लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी है।

Home / Miscellenous India / Chamoli tragedy : देहरादून से जोशीमठ के लिए हवाई अभियान फिर शुरू, 14 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो