scriptचंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से कोयना मित्रा को जेल तक, अब तक की 10 बड़ी खबरें | Chandryan 2 Launching To Koena Mitra Jail Top 10 News | Patrika News

चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से कोयना मित्रा को जेल तक, अब तक की 10 बड़ी खबरें

Published: Jul 22, 2019 02:08:16 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

दोपहर 2.43 मिनट पर होगी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग
कर्नाटक: विश्वास मत प्रस्ताव पर आज वोटिंग की संभावना
चेक बाउंस मामले में कोयना मित्रा को 6 महीने जेल

bites and bites
1. आज चांद पर दूसरी बार दस्तक देगा भारत

दोपहर 2.43 मिनट पर होगी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग
इस मिशन को पूरा करने में लगेंगे 48 दिन
रॉकेट की लंबाई 44 मीटर और वजन 640 टन
15 जुलाई को हीलियम लीकेज के कारण टली थी लॉन्चिंग
2. कर्नाटक में सियासी नाटक चरम पर

विश्वास मत प्रस्ताव पर आज वोटिंग की संभावना
कुमारस्वामी के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती
BJP का दावा- उसके पास है पूर्ण बहुमत
निर्दलीय विधयाकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका
3. मोदी सरकार 2.0 के 50 दिन पूरे

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पेश किया लेखा-जोखा
50 दिनों में सरकार ने काफी ऐतिहाकिस फैसले लिए-जावड़ेकर
सरकार ने किसानों के लिए 14 सूत्रीय फॉर्मूले पर काम शुरू किया
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन बिल पास कराया
4. कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर सियासी घमासान जारी

अब शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रियंका गांधी की पैरवी की
प्रिंयका संभाले कांग्रेस पार्टी की कमान- शत्रुघ्न
शॉटगन ने प्रियंका की तुलान इंदिरा गांधी से की
कई नेता ने प्रियंका गांधी अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई
5. बिहार NDA में फिर सियासी संग्राम

BJP नेताओं की बयानबाजी से JDU नाराज
JDU के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने बीजेपी को दी चेतावनी
कहा- सांसद, केंद्रीय मंत्री, विधायक और नेताओं पर लगाएं
BJP के नेताओं ने भी JDU पर किया पलटवार
6. आज सावन का पहला सोमवार

जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की हो रही पूजा-अर्चना
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब
बनारस में 2 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन भोलेनाथ के दर्शन
देशभर में भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब
7. अमरीका दौरे पर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे पाक पीएम
द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की रहेगी पूरी कोशिश इमरान
पिछले कुछ समय से काफी बिगड़े हुए हैं दोनों देशों के रिश्ते
तीन दिनों तक अमरीका में रहेंगे पाक पीएम इमरान खान
8. हाईवे के लिए LIC देगा 1.25 लाख करोड़ का कर्ज

नितिन गडकरी ने कहा- 2024 तक कर्ज देने का प्रस्ताव
धन जुटाने के लिए आम लोगों से भी पैसा लेगी सरकार-गडकरी
आम लोगों से भी पैसा लेकर उन्हें अच्छा ब्याज देगी सरकार
बुनियादी ढांचे में 100 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश
9. वर्ल्ड कप फाइनल: अंपायर धर्मसेना ने मानी गलती

धर्मसेना ने कहा- इंग्लैंड को चार देना उनकी गलती
ओवरथ्रो की गलती पर कोई मलाल नहीं- धर्मसेना
काफी निर्णायक रहा था ओवरथ्रो का चार रन
मुकाबले के बाद काफी विवाद में रहा धर्मसेना का निर्णय
10. बुरी फंसी फिल्म अभिनेत्री कोयना मित्रा

चेक बाउंस मामले में कोयना को 6 महीने जेल की सजा
शिकायकर्ता को ब्याज समेत 4.64 लाख रुपये देने का आदेश
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने सुनाई एक्ट्रेस को सजा
कोयना ने पूनम सेठी से 22 लाख रुपए लिए थे उधार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो