विविध भारत

पाकिस्तान का परमाणु प्रसार का अतीत भी देखे अमरीका : भारत

उन्होंने अमरीका को यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2005
में भारत के साथ अमरीका का असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौता भारत के विश्वसनीय
परमाणु अप्रसार के रिकॉर्ड को देख कर हुआ था

Oct 08, 2015 / 10:30 pm

जमील खान

Vikas Swarup

नई दिल्ली। भारत ने अमरीका को गुरूवार को आगाह किया कि वह पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु करार करने के पहले अप्रसार संबंधी उसके अतीत की अच्छी तरह से तहकीकात कर ले। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इसी माह की 22 तारीख को होने वाली अमरीका यात्रा की दौरान असैन्य परमाणु करार होने की तैयारियों की रिपोर्ट पर ध्यान दिलाए जाने पर कहा कि अमरीका में जो भी इस विषय को देख रहा है, उसे पाकिस्तान के परमाणु अप्रसार प्रतिबद्धताओं का अतीत भी देखना चाहिए।

उन्होंने अमरीका को यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2005 में भारत के साथ अमरीका का असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौता भारत के विश्वसनीय परमाणु अप्रसार के रिकॉर्ड को देख कर हुआ था। अमरीका के अखबार “वॉशिंगटन पोस्ट” में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीकी राष्ट्रपति का कार्यालय पाकिस्तान के परमाणु शस्त्र एवं प्रक्षेपास्त्र प्रणाली के नियंत्रण में रखने के लिए उसके साथ उसी प्रकार का असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग करार के बारे में सोच रहा है, जैसा भारत के साथ वर्ष 2005 में हुआ था।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बहुत गुपचुप तरीके से काम हो रहा है। अमरीका के अधिकारी इस कदम को इसलिए बहुत अहम मान रहे हैं क्योंकि इससे संसार के सबसे खतरनाक संकट को नियंत्रित किया जा सकेगा।

Home / Miscellenous India / पाकिस्तान का परमाणु प्रसार का अतीत भी देखे अमरीका : भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.