विविध भारत

Chennai : आयकर विभाग के छापे में पकड़ी गई 1000 करोड़ अघोषित आय

आयकर विभाग ने तीन दिन पहले चेन्नई में की थी छापेमारी।
बेनामी और काले धन अधिनियमों के तहत हुई थी कार्रवाई।

नई दिल्लीNov 07, 2020 / 03:27 pm

Dhirendra

आयकर विभाग ने तीन दिन पहले चेन्नई में की थी छापेमारी।

नई दिल्ली। चेन्नई और मदुरै के पांच स्थानों पर आयकर विभाग के छापे में आईटी इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों से 1000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। इन कंपनियों द्वारा 337 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय पहले से ही घोषित है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग ने ये कार्रवाई 4 नवंबर को बेनामी और काले धन अधिनियमों के तहत की थी।
https://twitter.com/ANI/status/1324995080587943937?ref_src=twsrc%5Etfw
2019 में पकड़ी गई थी 350 करोड़ की अघोषित आय

नवंबर 2019 में भी चेन्नई स्थित शिक्षण संस्थानों पर मारे गए छापे के दौरान आयकर विभाग ने 350 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय पकड़ी थी। इसके अलावा विभाग ने लगभग 8 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए थे। आरोपी समूह के अधीन कई इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, डेंटल और नर्सिग कॉलेज, अस्पताल और स्कूल संचालित हैं। बता दें कि आयकर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में रिटर्न जमा होने के बाद ये नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ये नोटिस रिटर्न में सही सूचना नहीं देने, संक्षिप्त सूचना देने, गलत सूचना देने से संबंधित है।

Home / Miscellenous India / Chennai : आयकर विभाग के छापे में पकड़ी गई 1000 करोड़ अघोषित आय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.