scriptचेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद मुस्लिम संगठनों ने CAA-NRC के खिलाफ निकाला मार्च | Chennai: Muslim organizations march against CAA-NRC | Patrika News

चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद मुस्लिम संगठनों ने CAA-NRC के खिलाफ निकाला मार्च

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2020 12:47:27 pm

Submitted by:

Shivani Singh

मुस्लिम संगठनों ने CAA-NRC के किया विरोध प्रदर्शन
विरोध में हाथों में पोस्टर लिए नजर आए प्रदर्शनकारी
मद्रास हाईकोर्ट ने प्रदर्शन की नहीं दी अनुमति

CAA protest

नई दिल्ली। तमिलनाडु में बुधवार को कई मुस्लिम संगठन के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने CAA ,NRC और NPR के विरोध में हाथों में पोस्टर लिए नजर आए।

यह भी पढ़ें

कैलाश सत्यार्थी बोले-ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खात्मा बड़ी चुनौती

कि राज्य की राजधानी चेन्नई में बड़ी संख्या में मुसलमान महिला एवं पुरुष तमिलनाडु विधानसभा का घेराव करने के लिए कलाइवनार आरंगम से मार्च निकाल रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा है।प्रदर्शनकारियों राज्य सरकार से मांग है कि वे विधानसभा में सीएए को लागू नहीं करने को लेकर एक प्रस्ताव पास करें।

2019_1image_19_26_434662150madras-ll_1.jpg
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की ‘ब्रांड एम्बेसडर’ रही महिलाएं, जीत में निभाई अहम भूमिका

बता दें मद्रास हाईकोर्ट में इस प्रदर्शन को लेकर याचिका डाली गई थी। लेकिन कोर्ट ने मंगलवार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं। बगैर अनुमति के बाद भी प्रदर्शन रैली निकाली गई।

विधानसभा के पास और रैली मार्ग के आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी सीएए विरोधी कई रैलियां आयोजित की जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो