scriptसीमा पार से भटक कर भारत आए बच्चे को सेना ने मिठाई देकर भेजा | Child, who mistakenly crossed border, greeted with sweets by Indian army | Patrika News
विविध भारत

सीमा पार से भटक कर भारत आए बच्चे को सेना ने मिठाई देकर भेजा

बीती
रात समीर भूले से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में आ गया था, सेना ने बच्चे को
वापिस भेजा

Jul 06, 2015 / 04:18 pm

अमनप्रीत कौर

Sameer

Sameer

श्रीनगर। पाक अधिकृत कश्मीर से रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में घुस आए 11 वर्षीय बच्चे समीर कयानी को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की सेना के सुपुर्द कर दिया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात यहां पीओके के अथमुकाम के लासवा इलाके में रहने वाला समीर भूले से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में आ गया था।

समीर को सरहदी इलाकों में तैनात जवानों ने रोका और इसके बाद सेना ने पाकिस्तानी पक्ष को तत्काल एक हॉट लाइन संदेश भेजा। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना को संदेश देने के साथ ही एक फ्लैग मीटिंग का आग्रह भी किया गया ताकी बच्चे को वापिस उसके परिवार के पास भेजा जा सके।


अधिकारियों ने बताया, “फ्लैग मीटिंग तीतवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर की गई और बच्चे को तंगधार फ्रंटियर इलाके में सेना की यूनिट ने पाकिस्तानी सेना के प्रतिनिधियों को सुपुर्द कर दिया। बच्चे को नए कपड़े और परिवार के लिए मिठाई देकर विदा किया गया।”

Home / Miscellenous India / सीमा पार से भटक कर भारत आए बच्चे को सेना ने मिठाई देकर भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो