विविध भारत

भारत को कूटनीतिक मात देने की फिराक में चीन 

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में बढ चढ़कर हिस्सा लेते हुए चीन वहां भारत को कूटनीतिक मात देने की फिराक में है

Apr 28, 2015 / 10:48 pm

भूप सिंह

India-China

नई दिल्ली। नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा लेते हुए चीन वहां भारत को कूटनीतिक मात देने की फिराक में है। भौगोलिक नजरिए से चीन और भारत दो ऎसे पड़ोसी देश हैं जिनकी सीमाएं नेपाल से सीधे जुड़ी है लिहाजा भूकंप की खबर आते ही सबसे पहले सहायता इन देशों से ही वहां पहुंची। भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे चीन की नजरें अरसे से नेपाल पर टिकी हुई हैं। एक बफर स्टेट होने के कारण भारत के लिए भी नेपाल का कूटनीतिक और सेैन्य महत्व कम नहीं है। 

Home / Miscellenous India / भारत को कूटनीतिक मात देने की फिराक में चीन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.