scriptकभी हमसे गरीब थे चीनी, अब 5 गुना ज्यादा कमाते हैं | Chinese were poorer than india but now they earns five times than indian | Patrika News

कभी हमसे गरीब थे चीनी, अब 5 गुना ज्यादा कमाते हैं

Published: Oct 30, 2016 10:20:00 am

चीन की आर्थिक स्थिति 1978 से पहले भारत के मुकाबले बेहद खराब थी

china and india

china and india

नई दिल्ली। एशिया की आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बन चुके चीन की आर्थिक स्थिति 1978 से पहले भारत के मुकाबले बेहद खराब थी। विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तब चीनी भारत के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा गरीब थे, लेकिन 1978 के बाद चीन में तेजी से किए गए आर्थिक सुधार ने चीन की तस्वीर ही बदल दी। अब 2015 में चीनी नागरिक भारतीयों के मुकाबले पांच गुना अधिक अमीर हो गए।

ये सुधार हुए कारगर
विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में भूमि सुधार, शिक्षा व्यवस्था में विस्तार और जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में उठाए गए कठोर कदमों ने चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।

1978 में प्रभावी सुधार
वर्ष 1978 में जब चीन में आर्थिक सुधार शुरू हुआ तो उसकी प्रति व्यक्ति आय 155 अमरीकी डॉलर थी। वहीं, भारत की प्रति व्यक्ति आय 210 डॉलर थी। इससे पता चलता है कि 1978 में चीनी भारतीयों की तुलना में औसतन 26 प्रतिशत गरीब थे।

25 वर्ष 24 गुना बढ़ी में चीन की प्रति व्यक्ति आय
भारत में 1991 में किए गए आर्थिक सुधार के बाद से हमारी प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 5 गुना बढ़ी है। वहीं, इस दौरान चीन की प्रति व्यक्ति आय में 24 गुना का बड़ा इजाफा दर्ज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो