scriptसीजेआई रंजन गोगोई ने राम मंदिर पर तय की डेडलाइन, सभी पक्ष 18 अक्‍टूबर तक खत्‍म करें बहस | CJI Ranjan Gogoi set deadline Ram temple parties end debate 18 October | Patrika News

सीजेआई रंजन गोगोई ने राम मंदिर पर तय की डेडलाइन, सभी पक्ष 18 अक्‍टूबर तक खत्‍म करें बहस

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2019 04:17:00 pm

Submitted by:

Dhirendra

मुस्लिम पक्ष महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे बहस
सीजेआई ने 18 अक्‍टूबर तक बहस पूरी होने की जताई उम्‍मीद
अयोध्‍या विवाद पर जल्‍द फैसला आने की उम्‍मीद बढ़ी

supreme_court_1.jpeg
नई दिल्‍ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या भूमि विवाद पर 26वें दिन की सुनवाई शुरू होते ही सीजेआई रंजन गोगोई ने बहस के लिए अंतिम डेडलाइन तय कर दी। उन्‍होंने सभी पक्षों से साफ कर दिया है कि 18 अक्‍टूबर तक अपनी बहस पूरी कर लें। सीजेआई ने कहा कि अब इस मामले शनिवार को भी सुनवाई होगी।
https://twitter.com/ANI/status/1174195337763938306?ref_src=twsrc%5Etfw
मुस्लिम पक्ष 27 सितंबर तक बहस खत्‍म करने के लिए राजी

बुधवार को सुनवाई शुरू होते ही मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील राजीव धवन ने कहा कि अगले हफ्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे। यानी 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष अपनी बहस पूरी कर लेगा। इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे। साथ ही सीजेआई ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर तक सभी पक्षों की बहस पूरी हो जाएगी।
जल्‍द आ सकता है फैसला

बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं। लिहाजा संविधान पीठ दशकों पुराने इस विवाद पर इससे पहले फैसला सुना सकती है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा था कि विवादित स्थल से मिले खंभों पर पाए गए निशान से यह साबित नहीं हो सकता की वो इस्लामिक नहीं है।
राजीव धवन ने कहा कि मस्जिदें केवल मुसलमानों द्वारा ही नहीं बनाई गई थीं। ताजमहल का निर्माण अकेले मुसलमानों ने नहीं किया था। इसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के मजदूर शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो