दिलशाद गार्डन, झिलमिल और मानसरोवर पार्क के मेट्रो को बंद करा
Highlights
- उन्होंने कई जगहों पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया।
- कई जगहों पर पुलिस और किसानों की भिड़ंत देखी हुई।

नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन काफी दिनों से चल रहा है। केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ बीते दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे किसान निकाल रहे हैं। उन्होंने कई जगहों पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया।
कई जगहों पर पुलिस और किसानों की भिड़ंत देखी हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोलों का उपयोग किया। इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन दिलशाद गार्डन,झिलमिल और मानसरोवर पार्क के प्रवेश /निकास द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया।
Entry/exit gates of Dilshad Garden, Jhilmil and Mansarovar Park are closed: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC)
— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली मेट्रो ने इन स्टेशनों को किया बंद
रैली के कारण जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन समेत दिलशाद गार्डन, झिलमिल चौक, मानसरोवर पार्क, आईटीओ, दिल्ली गेट, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइंस, इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन और ग्रीन लाइन के सभी स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi