scriptबर्फीली हवा आने से कश्मीर में बढ़ी ठंड, माइनस 7.4 डिग्री पहुंचा तापमान | Cold in Kashmir increased due to icy winds | Patrika News

बर्फीली हवा आने से कश्मीर में बढ़ी ठंड, माइनस 7.4 डिग्री पहुंचा तापमान

Published: Nov 22, 2020 07:15:10 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

श्रीनगर में पारा शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम चला गया। इसके अलावा गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 और पहलगाम हिल स्टेशन पर माइनस 2.6 रिकॉर्ड किया गया ।

Cold in Kashmir increased due to icy winds

Cold in Kashmir increased due to icy winds

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आज जमकर बर्फबारी हुई, जिसके बाद इलाके का तापमान शून्य से भी नीचे आ गया। वहीं श्रीनगर में पारा शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम चला गया। इसके अलावा गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 और पहलगाम हिल स्टेशन पर माइनस 2.6 रिकॉर्ड किया गया ।

पहाड़ी पर बना परमार वंशजों का गढ़ हुआ जीर्ण-शीर्ण

मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रहा। उनके मुताबिक आने वाले दिनों तापमान और नीचे जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह से सर्द हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से यहां ठंड बढ़ गई है।

आज दिल्ली वालों को धुंध से मिली राहत, तापमान में आई गिरावट

बता दें मौसम विभाग ने 22 नवंबर की रात से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की बात कही है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो